वर्धा

Published: Dec 16, 2020 12:25 AM IST

वर्धाकिसानों के समर्थन में कांग्रेस का ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आर्वी. केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए तीन विधेयक के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन शुरु है़ इसके समर्थन में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय पर दस्तक दी़ जहां उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया़ 

बता दे कि, नये कृषि नियमों के विरोध में पिछले 17 दिनों से पंजाब व हरियाणा के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे है़ इस आंदोलन को सभी स्तर से समर्थन मिल रहा है़ इस संबंध में सरकार ने किसानों के सामने कुछ प्रस्ताव रखे, परंतु किसानों सभी प्रस्ताव ठुकराये़ जबकि तीनों कृषि कानून शीघ्र रद्द किये जाए़ ऐसी मांग किसान कर रहे है.

किसानों के समर्थन में विविध राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन अब रास्ते पर उतर रहे है़ इसी तर्ज पर तहसील कांग्रेस कमिटी ने भी उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर मांगों का ज्ञापन सौंपा़ कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार का तीव्र शब्दों में निषेध जताया़ इस दौरान कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष गजानन गावंडे, शहर अध्यक्ष प्रा़ पंकज वाघमारे, अनु जाति सेल के अध्यक्ष गुणवंत बन्सोड, अल्पसंख्यांक सेल के अध्यक्ष इरफान शेख, अभिजीत काले बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे़