वर्धा

Published: Jul 11, 2021 01:51 AM IST

Farmers Protest209 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, किसान कामगारों को मिल रहा प्रतिसाद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर स्थानीय बजाज चौक में शुरू किसान कामगार धरना आंदोलन को 209 दिन पूर्ण हो गए है़.

जब तक कृषि कानून रद्द नहीं किए जाते तब तक पिछे नहीं हटने की भूमिका आंदोलनकारियों ने अपनाई है़ शनिवार को आंदोलन का नेतृत्व धरम शेंडे, गजानन सातपुते, हृतिक केदार, कार्तिक वानखेड़े, नेहा धानोरकर, रक्षनंदा धानोरकर द्वारा किया गया.

आंदोलन में सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष मोहन खैरकार, संघर्ष संगठन के गजानन पखाले, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश बोरकर, किसान ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष दामोदर उघडे उपस्थित थे.