वर्धा

Published: Dec 29, 2023 02:22 AM IST

Fast MovementWardha News: आश्वासन के बाद आंदोलन लिया वापस, बकाने ने अनशकर्ताओं के साथ मांगों पर की चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

वर्धा. सेवाग्राम विकास प्रारूप से सेवाग्राम गांव में विकास नहीं किया गया, ऐसा आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नाना अनकर ने बापु कुटी आश्रम के सामने अनशन आंदोलन शुरू किया था. आंदोलन के 6वें दिन भाजपा नेता राजेश बकाने ने पहुंचकर अनकर से चर्चा की़ सकारात्मक आश्वासन मिलने से अनशन अनकर ने वापस लिया है.

सेवाग्राम से डाक्टर कालोनी तक स्ट्रीट लाइट सौर उर्जा पर तत्काल शुरू करने के लिए नियोजन समिती सदस्य के नाते प्रावधान किया जाएगा. सेवाग्राम चौक में प्रसाधन गृह व कूड़ादान की व्यवस्था की जाएगी, ऐसा आश्वासन भाजपा नेता राजेश बकाने ने दिया. जिसपर आंदोलनकर्ता नाना अनकर ने गांववासियों से चर्चा की़ चर्चा के बाद गुरूवार को आंदोलन पीछे लिया गया है.

चर्चा के बाद अनशन सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आशा बोथरा, वरुड ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच दिनकर अंबुलकर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय काकडे, कुटकी के पुलिस पटेल विजय कोल्हे, बाबाराव मसराम, यात्री निवास के व्यवस्थापक नामदेव ढोले, आकाश गणवीर की उपस्थिति में अनशन वापस लिया गया. 1 महिने के अंदर अगर मांगे पूर्ण नहीं हुई तो पुन: आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी नाना अनकर ने दी.