वर्धा

Published: Oct 27, 2021 12:32 AM IST

Protestअन्नत्याग आंदोलनकारियों से मिले तडस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). रेल स्टापेज पूर्ववत करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय गोंधली समाज संगठन की ओर से अन्नत्याग आंदोलन शुरू है़ आंदोलनस्थल को सांसद रामदास तडस ने भेंट देकर आंदोलनकारियों से चर्चा की़ इस दौरान उन्होंने मांगें रेल मंत्री के समक्ष रखकर जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया़ भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन समिति के श्याम इडापवार पिछले 16 दिनों से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है़.

मंगलवार दोपहर सांसद रामदास तडस ने आंदोलनकारी श्याम इडापवार, अविनाश नवरखेले से चर्चा की़ इस दौरान उन्होंने बुधवार को रेल मंत्री के साथ चर्चा होने के बाद आंदोलन समाप्त होगा, ऐसा आशावाद उन्होंने व्यक्त किया.

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजू तिमांडे, भाजपा के जिला महासचिव किशोर दिघे, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी डाक्टर सेल उपाध्यक्ष डा़ वैशाली आगलावे राऊत, प्रवीण राऊत, मनसे उपाध्यक्ष अतुल वांदीले, अशोक सोरटे, प्रदीप नागपुरकर, भाष्कर कोसुरकर उपस्थित थे़ बुधवार 27 से गोंधली समाज के जिलाध्यक्ष अविनाश नवरखेले अन्नत्याग आंदोलन शुरू करेंगे़ जबतक मांगें पूर्ण नहीं होती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा, ऐसी चेतावनी दी गई है.