वर्धा

Published: Jun 30, 2021 01:50 AM IST

समस्यासांसद तडस ने जानी छोटे दूकानदारों की समस्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. फिलहाल शहर के डा़ बाबासाहब आंबेडकर मार्ग का काम पूर्ण हो गया है. वही सीमेंट नाली का काम प्रगतिपथ पर है. इस मार्ग पर अनेक गरीब छोटे दूकानदारों के दूकान है. नाली निर्माणकार्य में दूकानों की तोडफोड होने की संभावना है, जिससे दुकानदारों ने सांसद तडस की ओर गुहार लगाई. सांसद तडस ने दूकानदारों की समस्या समझते हुए सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग को दूकानों का नुकसान न करने की सूचना दी.

मंगलवार को सांसद तडस ने सीमेंट नाली निर्माणकार्य को भेंट दी. उक्त समय परिसर का मुआयना किया. सांसद तडस ने दूकानदारों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी. उस वक्त दूकानदारों की बात सुनते हुए दूकानों का नुकसान न करने की सूचना निर्माणकार्य विभाग को दी. जिससे दूकानदारों ने सांसद तडस का आभार माना.

उक्त समय भाजपा नेता मिलींद भेंडे, पवन परियाल, सामाजिक कार्यकर्ता इमरान राही, मुन्ना पठान, सुरेश गेमनानी, भगवान वनकर, मुतृजा अली, दिनेश गल्हाने, अनुप आतमारमानी, राजेश गडमवार, गजु गडमवार, दिलीव बिसोपे, सतीश मसराम, वसीम शेख, लखन आहुजा, सुरेश कलंत्री उपस्थित थे.