वर्धा

Published: Jan 07, 2022 02:08 AM IST

Oxygen Plantऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया दौरा, PM केयर निधि के अंतर्गत किया कार्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. कोरोना की दूसरी लहर में संपूर्ण देश में ऑक्सीजन की किल्लत थी़ महाराष्ट्र के अनेक जिलों में ऑक्सीजन की कमी थी़ भविष्य में इस प्रकार की परिस्थिति निर्माण न हो, इस उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए पीएम केयर्स फंड अंतर्गत देश के सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दिया गया है.

वर्धा स्थित जिला अस्पताल में पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया है़ प्लांट का दौराकर सांसद रामदास तडस ने अवलोकन किया. साथ ही जरूरी सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया है.

जिला अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं तथा ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से चर्चा की़ इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डा. सचिन तडस, उपस्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर नाईक, स्वप्निल मासीरकर आदि उपस्थित थे.