वर्धा

Published: Mar 24, 2022 11:24 PM IST

Tax Recoveryनप ने वसूला 25,000 रुपए टैक्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुलगांव (सं). मार्च एंडिंग के चलते नगर परिषद ने शहर में संपत्ति व पानीपट्टी टैक्स वसूली की मुहिम चलायी है़ इसके लिए प्रशासक तथा मुख्याधिकारी विजय देवलीकर ने स्वतंत्र दल तैयार किया है़ शहर में पानीपट्टी टैक्स की अदायगी काफी कम होने से नगर परिषद को शहर के नागरिकों को पेय जलापूर्ति करने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है़.

इसकी बड़ी मात्रा में बकाया होने से नप को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ इसलिए नप ने मार्च माह खत्म होने को कुछ ही दिन शेष होने से पानीपट्टी व संपत्ति टैक्स की वसूली शुरू कर दी है़ इस दौरान पानीपट्टी अदा न करने वालों के नल कनेक्शन भी काटे जा रहे है़ संपत्ति टैक्स न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

शहर में नप में के तीन दलों ने करिब 25,000 रुपए का टैक्स वसूल किया़ वहीं कुछ बकायाधारकों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. शहर की जनता नप की ओर पानीपट्टी व संपत्ती टैक्स अदा कर सहयोग करने का आह्वान मुख्याधिकारी ने किया है.