वर्धा

Published: Aug 02, 2021 12:41 AM IST

अनशननिचले माले पर चले नप का काम, श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू, विविध संगठन हुए शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देवली (सं). ऊपरी माले पर स्थानांतरीत हुआ नप का कामकाज निचले माले पर लाये जाने की मांग को लेकर विविध सामाजिक व राजनीतिक संगठनों 1 अगस्त से श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू कर दिया़  2 अगस्त को होने जा रही नीलामी प्रक्रिया रद्द करने की मांग भी की है़  नप के समक्ष सुबह 11 बजे से श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू हुआ.

नप कार्यालय का संपूर्ण काम निचले माले पर लाकर ऊपरी माला किराये पर दिया जाए़  नप का काम ऊपरी माले होने से दिव्यांग व बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है़  चढ़ने उतरने में दिक्कतें आ रही है. इसे लेकर शहरवासियों ने असंतोष जताया है़  जनभावना को ध्यान में रखकर सत्ताधारियों ने अपनी जिद छोड़नी चाहिए़  जनता की समस्या को समझते हुए कामकाज निचले माले पर शुरू किए जाने की मांग है़  उक्त श्रृंखलाबध्द अनशन प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा.  

विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि बैठेंगे अनशन में  

देवली की विविध सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि अनशन में बैठेंगे, ऐसा निर्णय लिया गया है. रविवार को अनशन मंडप में प्रवीण कात्रे, गौतम पोपटकर, वैभव नगराले, श्याम महाजन, प्रशांत चहारे, रामकुमार बासू, राम अंबुरे, चंद्रकांत भारती, कार्तिक राऊत, सौरभ राऊत, स्वप्नील कामडी, मनोज नागपुरे, सतीश राऊत, नीलेश तिड़के, अशफाक राजा, मोहित खोसे, गोपाल चोपडे, गणेश शेंडे, सागर झोरे, बापूराव खोडे, आशीष लांबट व अन्य उपस्थित थे.