वर्धा

Published: Jan 03, 2022 02:30 AM IST

Sportsशारीरिक विकास : खेल को दिनचर्या का भाग बनाएं, सांसद तडस का आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. सेलसुरा में कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद रामदास तडस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही युवाओं को खेल को प्रोत्साहन देते है़ं केंद्र सरकार खेलों को लोकप्रिय करने तथा देश की क्रीड़ा प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है़  खेलो इंडिया के माध्यम से अनेक नए खिलाड़ियों को नया मंच उपलब्ध किया है.

प्रधानमंत्री द्वारा सभी सांसदों को अपने चुनाव क्षेत्र से सांसद क्रीड़ा स्पर्धा आयोजित करने का आह्वान किया़  जिसके अनुसार लोकसभा क्षेत्र में भी सांसद क्रीड़ा स्पर्धा आयोजित की जाएगी़ प्रत्येक व्यक्ति ने खेल तथा व्यायाम को अपने दिनचर्या का भाग बनाना चाहिए.  

गफाट का किया सत्कार

इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुनील गफाट का सत्कार किया गया़  देवली तहसील के सेलसुरा में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है़  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव राजेश बकाने, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, कार्यकारिणी सदस्य किरण उरकांदे, भाजयुमो अध्यक्ष वरुण पाठक, संपर्क प्रमुख रमेश वालके, वायगाव के सरपंच प्रवीण काटकर, सेलसुरा सरपंच सचिन काले, वडद के सरपंच सुशील वडतकर, अविनाश बाबुलकर, गणेश वादांडे, पुलिस पटेल रवि वैद्य, राम केरोदे, नरेश पाटेकर उपस्थित थे़ कार्यक्रम का आयोजन व नियोजन प्रशांत मोर्चे व अनिल मरापे ने किया़  कार्यक्रम को सभी ग्रामपंचायत सदस्य, प्राथमिक स्कूल शिक्षक, गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.