वर्धा

Published: May 25, 2023 12:58 AM IST

Seeds company bannerपेड़ पर बैनर लगाना पड़ा महंगा, सीड्स कंपनी पर 10,000 का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). नगर परिषद प्रशासन ने पेड़ पर कील ठोककर विज्ञापन का बैनर लगाये जाने से सीड्स कंपनी पर दस हजार रुपयों का जुर्माना ठोका गया. 2 अक्टूबर 22 से शहर में कीलमुक्त पेड़ अभियान चलाया जा रहा है़ इस उपक्रम के बारे में नागरिक, व्यवसायिक, सीड्स कंपनियों को पेड़ पर बैनर व कील न ठोकने का आह्वान किया गया था.

बावजूद इसके वेदा सीड्स ने शहर में पेड़ पर कील ठोककर बैनर लगाने से संबंधित शिकायतें वृक्षमित्र परिवार ने की़ इसकी दखल लेते हुए वेदा सीड्स के अधिकारी झाड़े को बुलाकर कील व बैनर निकालने को कहा गया़ साथ ही उन पर 10 हजार रुपयों का जुर्माना ठोका गया.

नगर परिषद प्रशासन ने शहर के सभी व्यवसायी व उनके एसोसिएशन के अध्यक्ष को पेड़ पर कील न ठोकने व बैनर न लगाने का आह्वान किया है़ अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है़ साथ ही बिना अनुमति किसी वृक्षों की कटाई न करने का आह्वन वृक्ष प्राधिकरण समिति व नप प्रशासन ने किया है.