वर्धा

Published: Dec 11, 2020 11:35 PM IST

वर्धाजलापूर्ति योजना के काम को प्राथमिकता दें - डा. भोयर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. ग्रीष्म में जलकिल्लत निर्माण न हो, इसका ध्यान रखकर जल किल्लत योजनाओं के कामों को गति देकर तुरंत पूर्ण करें, साथ ही अधुरी योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने की सूचना विधायक डा़ पंकज भोयर ने दी.

वर्धा विधानसभा में आनेवाले वर्धा तहसील के गांवो की जलकिल्लत निवारण हेतु उपाययोजना बैठक का आयोजन जिप सभागृह में किया गया. बैठक की अध्यक्षता विधायक डा़ पंकज भोयर ने की. बैठक में जिप महिला व बाल कल्याण सभापति सरस्वती मडावी, पंस सभापति महेश आगे, उपसभापति संदीप किटे, जिप सदस्य पंकज सायंकार, संजय शिंदे, अर्चना टोणपे, नुतन राऊत, सुकेशिनी धनवीज, पंस सदस्य प्रफुल मोरे, अमित गावंडे, चंदा सराम, दुर्गा ताजने, सुनीता मेघे, जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मदनकर, उपअभियंता ओ जी गोन्नाडे, सह अभियंता पी वी झिंगे, गायधनी, गुरुमुखी, प्रभारी खंडविकास अधिकारी अश्विन मेश्राम, पंस के अभियंता देवतले उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक डा़ पंकज भोयर ने गत वर्ष के ग्रीष्म में लिए गए बैठक का जायजा लिया तथा कौणसे काम प्रलंबित है, इसकी जानकारी ली.

बैठक में उपस्थित अनेक सरपंचो ने माजिप्रा के कार्यप्रणाली पर प्रश्न उपस्थित किया. गत दो वर्षो से पिपरी प्लस 13 योजना अंतर्गत होनेवाले ग्रामपंचायत क्षेत्र में मजिप्रा द्वारा पाईप लाइन डालने का काम पूर्ण न होने से नागरिक जलकिल्लत का सामना करने की शिकायत सरपंच ने की. विधायक डा़ भोयर ने सरपंच ने किए शिकायत पर गौर कर मजिप्रा के अधिकारियों को आडे हाथ लिया. पाईप लाइन डालने के काम को प्राथमिकता देकर तुरंत पूर्ण करने की सूचना दी. इस संदर्भ में मजिप्रा व संबंधित ग्रापं के सरंपच की स्वतंत्र बैठक लेने के निर्देश दिये. कुओं का गहराईकरण, नई हैन्डपंप, पाईपलाइन के काम करने संदर्भ में प्रारुप तैयार करने की सूचना दी. बैठक में सरपंच अजय गौलकार, संगीता शिंदे, प्रतिभा माऊस्कर, शालिनी आदमने, प्रिती सवाई, संतोष सेलूकर, नंदा उघडे व अन्य ग्रामपंचायत के सरपंच व ग्रामसेवक उपस्थित थे.