वर्धा

Published: Sep 22, 2020 07:22 PM IST

वर्धाजनता कर्फ्यू का कुछ संगठनाओं द्वारा विरोध!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगणघाट. शहर में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखकर सभी समाजसेवी, व्यापरियों ने मिलकर 25 तारीख से 1 एक हफ्ते का जनता कर्फ्यू लेने का निर्णय लिया. सबको एकत्रित कर विधायक समीर कुणावार ने इसकी पहल की थी. परंतु कुछ लोग जनता कर्फ्यू का विरोध कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयत्न कर रहे. इसी विषय पर फिर से कल तहसील कार्यालय में 11 बजे  बैठक ली जा रही है. ज्ञात हो कि हिंगणघाट शहर में अब तक 650 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. इस संक्रमण को रोकना यही समय की मांग है. कुछ स्वयम्भू लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू का विरोध किया जा रहा है जिसका सर्वत्र जनता में विरोध किया जा रहा है.