वर्धा

Published: Jun 29, 2020 10:38 PM IST

क्वारंटाईन उल्लंघनभाजपा पार्षद को ठोका जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पत्नी कोरोना संक्रमित निकलने के कारण पार्षद पति को क्वारंटाईन किया गया था.किंतु पति ने क्वारंटाईन नियम का उल्लंघन करने के कारण उसे 20 हजार रूपयों का जुर्माना ठोका गया है.

आर्वी नगर परिषद के पुर्व स्वास्थ्य सभापति की पत्नी 17 जून को अमरावती व बुलढाना होकर लौटी थी.27 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसके पति समेत अन्यों को क्वारंटाईन किया गया था.बावजूद इसके भाजपा पार्षद पति को एसडीओं व वैदयकीय अधिकारी के आदेश पर क्वारंटाईन किया गया था. किंतु उन्होंने प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर क्वारंटाईन का उल्लंघन करने की बात सामने आयी थी.तत्पश्चात जिलाधिकारी के आदेश अनुसार पार्षद पर एसडीओं ने कार्रवाई की.कार्रवाई के अनुसार प्रति व्यक्ती 10 हजार ऐसे कुल 20 हजार रूपये भरने के आदेश दिये है.जनप्रतिनिधी ने सरकार के नियम की धज्जीयां उडाने के कारण आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.