वर्धा

Published: Oct 29, 2021 02:30 AM IST

Megablock3 दिन रेल सेवा रहेंगी प्रभावित, अनेक ट्रेनें रद्द, बडनेरा में मेगाब्लाक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. अमरावती जिले के बडनेरा स्टेशन पर गुड्स वैगन रिपेयर डिपो लाइन का काम चल रहा है़ परिणामवश आगामी 3 दिनों तक वर्धा जंक्शन से गुजरनेवाली कुछ एक्स्प्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई़ं जबकि कुछ एस्क्प्रेस गाड़ियों का रूट बदलने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है़  रेलवे सेवा प्रभावित रहने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना होगा़  दीपावली के मौके पर यात्रियों का आवागमन अधिक होता है़  अनेक यात्री एक माह पहले ही आरक्षण टिकट लेकर सफर की तैयारी करते है़ं  ऐन दीपावली के मुहाने पर मेगाब्लॉक के चलते ट्रेन रद्द होने से यात्रियों में असंतोष देखने मिल रहा है.

रूट पर चल रहा है काम

बडनेरा में चल रहे काम के चलते इस रूट की अनेक गाड़ियां रद्द कर दी गई है़ं  परिणामवश वर्धा जंक्शन से गुजरनेवाली 28 व 29 नवम्बर की सीएसएमटी-नागपुर ट्रेन क्रं. 02189 रद्द की गई है़ं जबकि इसी तिथि में दौड़नेवाली नागपुर-सीएसएमटी ट्रेन क्रं. 02190 भी रद्द हुई है.

इसके अलावा 29 व 30 को दौड़नेवाली सीएसएमटी एक्स्प्रेस क्रं. 02169 तथा नागपुर-सीएसएमटी एक्स्प्रेस क्रं. 02170 तथा 28 को दौड़नेवाली पुणे-नागपुर एक्स्प्रेस क्रं. 02041, 29 को दौड़नेवाली नागपुर-पुणे एक्स्प्रेस क्रं. 02042, 29 को दौड़नेवाली नागपुर-पुणे एक्स्प्रेस क्रं.02114 तथा 30 को दौड़नेवाली पुणे-नागपुर एक्स्प्रेस क्रं.02113 रद्द कर दी गई है.

जबकि दो ट्रेनों के रूट बदले गए है़ं इसमें 27 अक्टूबर को निकली अहमदाबाद-नागपुर एक्स्प्रेस क्रं. 01137 भुसावल-इटारसी-नागपुर होते हुए गई़ जबकि ट्रेन क्रं. 01138 नागपुर-अहमदाबाद गाड़ी 28 को नागपुर-इटारसी-भुसावल होते हुए गुजरेगी़  ऐन दीपावली के समय उक्त ट्रेन रद्द होने के कारण रेल यात्रियों में असंतोष व्यक्त हो रहा है.