वर्धा

Published: Feb 25, 2021 09:04 PM IST

वर्धाएक मिनट में बजट को दी मान्यता, दो पार्षदों ने किया सभात्याग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुलगांव. नप के सभागृह में गुरुवार को आमसभा बुलाई गई थी़ इसमें बजट पेश किया गया़ परंतु अब तक के इतिहास में जो नहीं हुआ वह बात इस सभा में देखने मिली़ विपक्ष दल नेता ने हामी भरते ही एक मीनट के भितर बिना कोई चर्चा के बजट को मान्यता प्रदान की गई़ इस प्रक्रिया का कडे शब्दों में निषेध जताते हुए दो पार्षदों ने सभात्याग कर दिया़ 

बता दे कि, 24 फरवरी को नप सभागृह में बजट पर चर्चा के लिए  आमसभा बुलाई गई थी़ इसमें अर्थसंकल्प पर चर्चा की उम्मीद थी़ सभा को आरंभ होते ही विरोधी दल के पार्षद कुंदन जांभुलकर व प्रकाश टेंभुर्णे ने सभा की नोटीस तथा बजट की प्रति न मिलने पर आपत्ती जताई़ इस संबंध में बहस चल ही रही थी कि, अचानक विपक्ष दल के नेता डा़ प्रमोद नितनवरे ने बिना किसी चर्चा के बजट को मान्यता दे दी़.

बजट का एक भी पन्ना न खोलते हुए बजट को मान्यता देने की घटना नप के इतिहास में पहली बार घटने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा था़ उल्लेखनिय यह कि, 23 फरवरी को बजट की प्रत न मिलने से सभा की तिथि बदलने संबंध में कुछ पार्षदों ने नगराध्यक्ष व मुख्याधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था़.

इस पर भी किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई़ बजट में किन कामों पर कितना खर्च किया जाना है, अनुमानित खर्च आदि पर चर्चा नहीं होने दी़ परिणामवश सत्तादल से विपक्ष दल नेता की सांठगाठ तो नहीं, ऐसा गंभीर आरोप पार्षद प्रकाश टेंभुर्णे ने किया़ इसके निषेध में टेंभुर्णे व जांभुलकर ने सभात्याग कर दिया़ इस संपुर्ण प्रक्रिया पर पार्षद कुंदन जांभुलकर, करुणा टेंभुर्णे, प्रकाश टेंभुर्णे, शोभा ढवकर ने असंतोष व्यक्त किया़