वर्धा

Published: Sep 30, 2022 12:23 AM IST

Knife Attackविवाह से इन्कार, किन्नर पर चाकू से हमला, शहर के स्वावलंबी मैदान की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image (File Photo)

वर्धा. विवाह करने से इन्कार करने पर शादीशुदा युवक ने एक किन्नर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया़  इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुई़ उक्त वारदात शहर के स्वावलंबी मैदान में सामने आयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर परिसर में निवासित 33 वर्षीय किन्नर हमेशा स्वावलंबी के मैदान पर घूमने के लिये जाता है.  

28 सितम्बर को भी हमेशा की तरह वह मैदान में गया था़ जहां केलकरवाड़ी निवासी मंगेश उर्फ बालू मनोहर सौरंगपते भी पहुंचा़  दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते है़ं हमेशा दोनों इस मैदान पर मिलते थे़ काफी देर तक बात करने के बाद बालू ने किन्नर को कपड़े बदलकर वापस आने की बात कही़ किन्नर ने उसे साथ घर चलने के लिये कहा, परंतु वह नहीं आया़ इसलिये वह खुद ही कपड़े बदलकर वापस मैदान में पहुंचा़  जहां पुन: दोनों काफी देर तक बाते करते हुए बैठ गये.  

किन्नर से विवाह पर अड़ा मंगेश

मंगेश ने किन्नर से विवाह करने की बात कही़ किन्नर ने तू शादीशुदा है, तुझे दो बच्चे हैं, ऐसा कहकर विवाह करने से इन्कार कर दिया़  इस बात पर दोनों में शाब्दिक विवाद हुआ़ इसमें गुस्साये मंगेश ने किन्नर पर चाकू से हमला कर दिया़  इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ़ किसी तरह जान बचाकर वह अंधेरे में छीपकर बैठ गया़  मंगेश अपने वाहन से निकलने के बाद जख्मी हालत में किन्नर थाने में पहुंचा़  उसकी शिकायत पर पुलिस ने मंगेश सौरंगपते के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ पीड़ित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक सेल का पदाधिकारी भी है़ इस वारदात से शहर में खलबली मची है.