वर्धा

Published: Aug 10, 2022 01:02 AM IST

Wardha Rainsकान्होली में 51 लोगों का रेस्क्यू, बारिश का कहर जारी, कई मार्ग रहे बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. लगातार जारी बारिश से एक बार हिंगनघाट तहसील के कान्होली गांव बाढ़ की चपेट में आ गया़ इस स्थिति में 15 परिवार के 51 लोगों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया गया़ बाढ़ के कारण कई मार्ग दिनभर बंद रहे़ सोमवार की रात्रि भी मूसलाधार वर्षा हुई़  मंगलवार को दिनभर बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा़ वर्षा से प्रकल्पों से पानी छोड़ा गया, जिससे नदी, नालों में बाढ़ आ गई़  9 अगस्त की शाम 7 बजे बोर डैम के 9 गेट 40 सेमी से खोले गए़  लोअर वर्धा के सभी दरवाजे खोले गए जिससे तटवर्ती इलाकों में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है.

हिंगनघाट तहसील के कापसी में वर्धा नदी के पुल से पानी बहने के कारण हिंगनघाट-रालेगांव मार्ग काफी देर तक बंद रहा़ भारी वर्षा के कारण तहसील के पिपरी खराबे से संपर्क टूट गया है़ कुछ गांवों में मकानों की दीवारें ढहने की जानकारी है़ वर्धा नदी में जलस्तर बढ़ने से आर्वी-तलेगांव मार्ग बंद रहा़  पिछले चौबीस घंटे में जिले औसतन 33.9 मिमी बारिश हुई़ जिले में अब तक कुल 110.3 प्रश वर्षा दर्ज की की है़ कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ने से प्रशासन ने सतर्कता की चेतावनी दी है.

सैकड़ों हेक्टेयर में फसल हो गई चौपट

जुलाई में हुई अतिवृष्टि से पहले ही खेती फसल खराब हो गई़ अब अगस्त में फिर से बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है़ तीन दिन से चल रही मूसलाधार बारिश से जिले में सैकड़ों हेक्टेयर की फसल फिर चौपट हो गई है़ जिले में सातवीं बार अतिवृष्टि दर्ज की गई है.