वर्धा

Published: Jan 07, 2024 01:25 AM IST

RobberyWardha News: वाघोड़ा में डकैती घटना का पर्दाफाश, 3 लुटेरे अरेस्ट, 5 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

वर्धा. कारंजा तहसील के वाघोड़ा में सामने आयी डकैती प्रकरण का स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. अकोला, चांदूर रेलवे व धारणी-परवाड़ा परिसर से तीन लुटेरों को हिरासत में लेते हुए उनसे 5 लाख का माल जब्त कर लिया है.

प्रकरण में शामिल गिरोह के अन्य आरोपियों की खोज पुलिस कर रही है. कारंजा निवासी दिलीप शंकर पालीवाल (65) ने थाने में शिकायत दर्ज की थी़ उनके नागपुर निवासी मामा नारायणदास पालीवाल, पत्नी व बेटे गोपाल पालीवाल के साथ छुट्टी होने से वाघोड़ा के खेत स्थित फार्म हाउस पर आये थे. जहां रात्रि के समय पांच से छह लुटेरों ने डकैती को अंजाम दिया़ चाकू से हमला कर महिला का मंगलसूत्र, कान की बाली, तीन मोबाइल व सोयाबीन की 55 बोरे ऐसा कुल 1 लाख 94 हजार रुपयों का माल चुरा ले गये थे.

कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, पुलगांव डीवायएसपी राहुल चव्हाण साहेब, आर्वी डीवायएसपी खंडेराव, एलसीबी पीआय संजय गायकवाड, कारंजा थानेदार सुनिल गाडे के निर्देश पर पीएसआय अमोल लगड, सलाम कुरेशी, उमाकांत राठोड, एएसआय मनोज धात्रक, कर्मचारी नरेंद्र पाराशर, संजय बोगा, चंदु बुरंगे, पवन पन्नासे, अरविंद येणुरकर, सचिन इंगोले आदि ने अंजाम दिया.

त्वरित जांच से जल्द दबोचे गए चोर

तकनीकी जांच व गुप्त जानकारी के आधार को पता चला कि तरोडा, मार्डा, चांदुर रेले जिला अमरावती परिसर निवासी 6 सदस्यों के गिरोह ने वारदात का अंजाम दिया है. पुलिस ने पहले चांदुर रेलवे के शिवाजीनगर निवासी सागर रतन पवार (38) को मुंबई में भागने की कोशीश में था. वह अकोला रेलवे स्थानक से पकडा गया.

दूसरा दीपक रतन पवार (32) यह धारणी गया था. उसे परतवाडा आते समय धारणी से परतवाडा मार्ग पर आरटीओ टोल नाके से कब्जे में लिया. वहीं तरोड़ा निवासी मनोज नशोक पवार (32) को चांदुर रेलवे से पकडा गया.  उसके माल्कियत के वाहन क्रं. एमएच 27 बीएक्स 7290 का चोरी के लिये उपयोग हुआ था.