वर्धा

Published: Feb 19, 2022 03:46 AM IST

RTE AdmissionRTE प्रवेश: 114 स्कूलों में 1,115 सीटें आरक्षित; 28 तक अभिभावक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. बच्चों को मुफ्त व सख्ती से शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत आरटीई प्रवेश प्रक्रिया चलायी जा रही है़  इसके लिए 16 फरवरी से आनलाइन आवेदन दर्ज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले की 114 स्कूलों में कुल 1 हजार 115 सीटें आरक्षित की गई है.  अभिभावक 28 फरवरी तक शिक्षा विभाग के पास आनलाइन आवेदन पेश कर सकते है.

बता दें कि आरटीई के अंतर्गत 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित व दुर्बल तबके के बालकों को मुफ्त में प्रवेश दिया जाता है़ कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से सरकार ने उक्त उपक्रम चलाया है.  

पालकों के निवास से 3 किमी की स्कूलें शामिल

अनेक गरीब परिवार चाहकर भी अपने पाल्यों को अच्छी स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते़  उक्त स्कूल की फीस वे अदा नहीं कर पाते़  परिणामवश असंख्य होनहार बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते है़ं इसलिए सरकार ने आरटीई के अंतर्गत अनुदानित व बिना अनुदानित सभी स्कूलों में जरूरतमंद बालकों के अध्ययन के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का निर्णय लिया़  इसके लिए विशेष प्रक्रिया चलाकर बच्चों को स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है़ इसके लिए पालकों को उनके निवास से 3 किमी दायरे में आने वाली स्कूलों के लिए आवेदन करना पड़ता है.

आवेदन पेश करने पोर्टल पर उपलब्ध है सुविधा 

वर्ष 2022-23 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई की प्रक्रिया चलायी जा रही है़ इसके लिए 1 फरवरी से आनलाइन आवेदन मंगवाये गए थे़  किन्तु कुछ कारणों से आरटीई पोर्टल पर 1 फरवरी की बजाए 16 फरवरी से आनलाइन आवेदन स्वीकारे जाने का निर्णय लिया गया था़  इसके तहत गुरुवार से पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मंगवाये जा रहे है़ं इस संबंध में सभी स्कूलों को जरूरी सूचना दी गई है़ अभिभावकों से 28 फरवरी तक आनलाइन आवेदन पेश करने का आह्वान जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने किया है.

नर्सरी में प्रवेश के लिए 48 सीटें कराई उपलब्ध

जिले की 114 में से केवल वर्धा व हिंगनघाट में 1-1 स्कूल में नर्सरी में प्रवेश उपलब्ध है़ वर्धा में 23 व हिंगनघाट में 25 इस प्रकार कुल 48 सीटें उपलब्ध है़  नर्सरी व फर्स्ट स्टैंडर्ड की कुल 1,115 सीटें आरक्षित रखी गई है. 

तहसील स्कूल सीटें

आर्वी 12 100

आष्टी 06 55

देवली 14 134

हिंगनघाट 19 215

कारंजा 07 56

समुद्रपुर 06 49

सेलू 10 101

वर्धा 40 357

कुल : 114 1,067