वर्धा

Published: May 22, 2020 01:37 PM IST

कोरोना इफ़ेक्ट सलून व्यवसाय हुआ अपडेट, स्वीकारे जा रहे सुरक्षात्मक उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. देशभर में लाकडाऊन होने से सलून व्यवसाय भी बंद था. दो माह बाद गुरुवार से सलून व्यवसाय शुरु करने जिले में अनुमति मिली है. अब इस व्यवसाय में काफी बदलाव देखे जा रहे है. जिसमें सुरक्षात्मक उपाय स्वीकारे जा रहे है. हैन्डग्लोवज, सैनिटाईजर, डिस्पोजल कटींग शिट सहित नए टॉवेल का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इसके बदले अब ग्राहकों को अतिरिक्त राशि देनी पड रही है.

जिलेभर में लगभग 5 हजार सलून व्यवसायी है. उनमें से 90 फीसदी छोटे सलून दुकानदार है. जिनका पूरा उदरनिर्वाह सलून व्यवसाय पर निर्भर था. लॉकडाऊन के चलते गत दो माह से सलून व्यवसाय बंद था. तीसरे लॉकडाऊन के दौरान जिले में अनेक दूकान शुरु करने की अनुमति मिली थी. लेकिन सलून व्यवसाय नही शुरु हुआ था. अब चौथे लॉकडाऊन में सलून व्यवसाय को भी शुरु करने की अनुमति मिली है. लेकिन व्यवसाय शुरु करने के साथ ही कोरोना का संक्रमण न हो इस उद्देश्य से अनेक नियम भी प्रशासन द्वारा लागू किए जा रहे है. इन नियमों का पालन करते हुए सलून व्यवसायियों ने अपना काम शुरु किया है. जिससे अब सलून व्यवसाई अपडेट हो गया है. छोटे से लेकर शोरुम सलून दुकान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपाययोजना की गई है. जिसमें सैनिटाईजर, हैन्डग्लोवज, डिस्पोजल कटिंग शीट, नए टॉवले का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकी पूरी तरह से बीमारी से बचाव हो सके. लेकिन इसके लिए अलग से चार्ज भी लगाया गया है. जिसके पैसे ग्राहकों को देने पड रहे है. 

कटिंग-दाढी के बढे दाम
सलून व्यवसाय अपडेट करने के साथ ही अब कटिंग-दाढी के दाम बढ गए है. क्योकि कम दाम में ग्राहकों को इतनी सुविधा देना संभव नही है. जिस कारण अब कटिंग के लिए 60 से 100 रुपए वही दाढी बनाने के लिए 40-60 रुपए दर लिए जा रहे है.

दूकानों के बाहर लगे फलक
सभी सलून व्यवसायियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दूकानों के बाहर फलक लगाए है. जिसमें नियमों का उल्लेख करते हुए दूकान में आते समय बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई है. 

फोन पर हो रही ग्राहकों की बुकींग
दूकान में भीड को टालने तथा सोशल डिस्टंस का पालन हो, इस उद्देश्य से सलून दूकानदार मोबाईल फोन पर ग्राहकों की बुकींग कर रहे है. ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी सलून व्यवसायियों ने अपने नंबर जारी किए है. जिसके जरीए ग्राहक व्यवसायियों से संपर्क कर दूकान में आने का समय तय कर रहे है.