वर्धा

Published: Oct 13, 2023 12:39 AM IST

Gram Panchayat Elections29 ग्रापं में चुने जाएंगे सरपंच, 16 से दर्ज कर सकते हैं नामांकन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के दौरान कार्यकाल खत्म होने वाली 29 ग्रामपंचायतों में आम चुनाव होने जा रहे है़. यहां सीधे जनता से सरपंच चुने जाने वाले है़. वहीं 34 ग्रापं के 47 सदस्य व 2 सरपंच पद के लिए चुनाव होने है़. उपरोक्त सभी ग्रापं क्षेत्र में आदर्श आचारसंहिता लागू हो चुकी है. 5 नवंबर को मतदान लिया जाएगा.

ग्रापं चुनाव में इच्छुक प्रत्याशी 16 से 20 अक्टूबर के दौरान अपने नामांकन दर्ज कर सकते है़. 23 अक्टूबर की सुबह 11 बजे नामांकनों की छंटनी होगी़ 25 की दोपहर 3 बजे तक नामांकन पीछे ले सकते है़. उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा. 5 नवंबर को मतदान व 6 नवंबर को मतगणना होगी.

सरपंच पद के लिये चुनाव होने वाले ग्रापं में वर्धा तहसील की धामनगांव वाठोडा, नटाला पुनर्वसन, देवली तहसील की दिघी बोपापुर, बोपापुर दिघी, आर्वी तहसील की भादोड, इठलापुर, बोथली न.,जलगांव, कोपरा, नांदोरा, आष्टी तहसील की जोलवाडी, छोटी आर्वी, नविन रामदरा, नवीन काकडदरा, पिलापुर, साहूर, सावंगा पू़ , हिंगनघाट तहसील की शेगांव कुंड, उमरी, धामणगांव, समुद्रपुर तहसील की उब्दा, जांब, देरडा, दहेगांव, बर्फा, वाघोडा, नंदपुर आदि ग्रापं का समावेश है.

जरूरी तैयारियां प्रशासन ने की पूरी

जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे इन गांवों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है़ सभी दल व संगठनों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. शेष 34 ग्रापं में रिक्त 47 सदस्य व 2 सरपंच पद के लिये चुनाव लिये जाने है. रिक्त सीटों पर भी अपना ही प्रत्याशी विजयी कराने के लिये दलों ने तैयारी कर ली है. आगामी दिनों में गांव में चुनावी सरगर्मियां तेज होने की संभावना है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली है.