वर्धा

Published: Jun 20, 2020 11:05 PM IST

पुलिस अधीक्षक कार्यालय लकड़ी के सहारे सुरक्षा दीवार -SP आफिस में कभी भी ढह सकती है वाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. विगत कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा लकड़ी के सहारे है़ इस ओर समय रहते ध्यान देने की जरूरत है़ अन्यथा बड़ी अनहोनी घटने की आशंका जताई जा रही है़  उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे सेवाग्राम मार्ग से भीतर की ओर जाने के लिए एक छोटी सड़क है़  शार्टकट होने से दुपहिया चालक इस मार्ग का उपयोग करते हैं. इस गली से सटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुरक्षा दीवार है़  लॉकडाउन में शिथिलता के बाद सड़क पर सिवरेज लाइन के लिए मशीन के जरिए खुदाई की गई़.

इस दौरान वाइब्रेशन के चलते सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा खिसक गया़  फिलहाल कुछ दिनों से काम बंद रखा गया है़  दीवार का हिस्सा खिसकने की बात ध्यान में आते ही इसे 2 लकड़ियों के सहारे रखा गया है़  किन्तु बारिश का मौसम होने से लकड़ियां खिसकने का खतरा तथा दीवार का हिस्सा किसी भी समय ढह सकता है़  ऐसे में कोई दुपहिया चालक इसकी चपेट में आकर अनहोनी घटने का डर है़  समय रहते पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुरक्षा दीवार के इस हिस्से की मरम्मत करने की मांग नागरिकों ने की है.