वर्धा

Published: Jun 29, 2020 10:13 PM IST

वर्धामहिला बचत समूह को बांटे बीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. माध्यम साक्षरता ग्रामीण विकास संस्था की ओर से पलसगांव स्थित 10 महिला बचत समूह को किचन गार्डन तैयार करने बीजों का वितरण किया गया. रासायनिक, केमिकल खाद, औषधि व बीजों से अनेक बीमारियों को न्योता मिलता है. अधिक उत्पादन लेने के लिए खेती व मिट्टी को पूरी तरह से बीमार कर दिया जाता है. इससे उत्पादित सब्जियां व अनाज खाने से अनेक गंभीर बीमारियां हो रही है. साथ ही पारंपारिक बीज भी नष्ट होने की राह पर है. ऐसे में सकस व विषमुक्त आहार शरीर को मिले, इसके लिए किचन गार्डन की जरूरत है.

इस स्थिति को देखते हुए माध्यम साक्षरता संस्था द्वारा उपक्रम चलाया गया. एक बीज लगाए और 100 उगाये इस संकल्पना से बीज बांटे गए.  एनिमिया फ्री इंडिया फोरम, सहायक ट्रस्ट मुंबई की ओर से महिलाओं को मार्गदर्शन किया गया. प्रास्ताविक समन्वय हणू पचारे एवं आभार प्रदर्शन पद्मा मुंजेवार ने किया. सफलतार्थ उपसरपंच सुचिता शेंडे, पुलिस पाटिल पपीता मून, कार्यकर्ता चेतन अडेकार व रोजगार सेवक अनिल पालखी ने सहयोग किया.