वर्धा

Published: Dec 01, 2021 11:18 PM IST

Coldठंड बढ़ने से कंपकंपी बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. मौसम साफ होने के बाद विगत चार दिनों से जिले में पारा लुढ़कने के कारण व सर्दीली हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है. गत कुछ दिनों से बदरीला मौसम होने के कारण ठंड गायब हुई थी. इस वर्ष ठंड पड़ेगी की नहीं, ऐसी चिंताए किसानों के सामने निर्माण हुई थी. ठंड गायब होने के कारण तुअर, चना समेत अन्य फसलों पर असर हुआ था. परंतु ठंड फिर लौटने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

अब नागरिकों ने पुन: बार ठंड से बचाव करने के लिए स्वेटर तथा उनी कपड़े बाहर निकाले है. मौसम में बदलाव होने के कारण कुछ मौसमी बीमारियां भी बढ़ी है. ठंड बढ़ने की वजह से सुबह में लोगों का घूमना फिरना शुरू हुआ है. ठंड की वजह से रात्रि के समय लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे है.