वर्धा

Published: Jun 30, 2021 02:20 AM IST

Wardha Rainअब तक 228.88 मिमी बारिश, किसानों को कुछ हद तक राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वर्धा. जिले में अब तक औसतन 228.88 मिमी बारिश दर्ज हुई़ सोमवार की रात्रि जिले में झमाझम बारिश दर्ज की गई़ इससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है़ पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश नदारद होने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी़ जिले में 55 फीसदी तक खरीफ की बुआई पूर्ण हो चुकी है़ ऐसे में किसानों को अच्छी बारिश की प्रतीक्षा थी.

सोमवार को जोरदार बारिश होने से किसान राहत महसूस कर रहा है़ मंगलवार को बारिश की उम्मीद थी, परंतु दिनभर धूप खिली रही़ शाम के समय बदरीला मौसम छाया रहा़ कुछ हिस्सों में हलकी बारिश होने की जानकारी है.

जिले के वर्धा तहसील में अब तक 195.74 मिमी, सेलू में 205.60 मिमी, देवली में 343.46 मिमी, हिंगनघाट में 236.77 मिमी, समुद्रपुर 198.55 मिमी, आर्वी में 258.39 मिमी, आष्टी 195.22 मिमी व कारंजा घाड़गे तहसील में 197.27 मिमी बारिश हुई़ इसका कुल प्रतिशत 24.86 फीसदी दर्ज किया है.