वर्धा

Published: Jul 25, 2022 02:50 AM IST

Wardha Rainsवर्धा जिले में अब तक 874.5 मिमी वर्षा, 2 तहसीलों में शतप्रतिशत बारिश दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिले में पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है़ इससे सभी जलाशय, नदी, नाले लबालब भर गए है़ वर्तमान में जरासी भी हुई बारिश जिले का जनजीवन प्रभावित कर देती है़ जिले में अब तक 874.5 मिमी बारिश दर्ज की गई़  इसमें दो तहसीलों में शतप्रतिशत वर्षा हो चुकी है़ जून माह के अंत तक जिले में अल्प बारिश हुई थी़  इससे खरीफ की बुआई का काम भी अटका पड़ा था.

अंतिम दिनों में हुई थोड़ी बहुत वर्षा से खरीफ की बुआई ने तेजी पकड़ी. जैसे तैसे किसानों ने बुआई पूर्ण कर ली़  इसके बाद 7 जुलाई से जिले में बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया़ निरंतर मूसलाधार बारिश से अब तक करिब पांच बार जिले में अतिवृष्टि दर्ज की गई़ इसके साथ बारिश ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है़ जिले के सभी जलाशय लबालब भर चुके है़ पानी छोड़े जाने पर नदी, नालों में बाढ़ सदृष्य स्थिति पैदा हो रही है.

जुलाई में अब तक औसतन 676 मिमी बरसात

केवल जुलाई माह में औसतन 676 मिमी बारिश दर्ज की गई है़ इतने बड़े पैमाने पर बारिश होने से सर्वत्र हाहाकार मच गया है़ 24 जुलाई तक इस बार औसतन 874.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है़ इसमें समुद्रपुर व कारंजा तहसील में शतप्रतिशत से भी अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है़ शेष तहसीलों में भी 85 से 95 प्रश तक बारिश हो चुकी है़ बारिश का मौसम खत्म होने से में करिब डेढ़ माह शेष है़ ऐसे में बारिश और कितना कहर बरपायेंगी, यह बता पाना मुश्किल हो गया है.

तहसील       बारिश

आर्वी76.6 प्रश

कारंजा      105.1 प्रश

आष्टी 88.8 प्रश

वर्धा 93.6 प्रश

सेलू 79.3 प्रश

देवली 81.7 प्रश

हिंगनघाट 92.2 प्रश

समुद्रपुर      109.3 प्रश

कुल :       89.3 प्रश