वर्धा

Published: Oct 22, 2020 08:09 PM IST

वर्धारेती घाट शुरु करें, हम चोर नही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पिछले दो वर्षों से जिले में रेती घाटो की निलामी नहीं हुई़ परिणामवश सभी वाहन खडे है़ काम न होने के कारण परिवार पर भूकमनी की नौबत आ गई है. बिना किसी काम के वाहनों का टैक्स भरना पड रहा है. इन सभी बातों से तंग आकर मोटर मालिक संगठन ने गुरुवार, 22 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर दस्तक दी़ जहां रेती घाट शुरु करने सहित अन्य मांगों का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

निवेदन के अनुसार पालकमंत्री को भी इसके पूर्व समस्या से अवगत कराया था. परंतु इसकी दखल नहीं ली गई. कई बार कुछ वाहनधारक प्लाट पर पडी रेती की ढुलाई करते है.

इस दौरान सरकारी कर्मचारी चोरी की रेती कह कर कार्रवाई करते है. जुर्माना ठोका जाता है. वाहनधारकों की हालत काफी बिकट है़ अनेको ने कर्ज उठाकर वाहन खरिदा है़ इसके हफ्ते तक नही भर पा रहे़ वाहन जब्ती में जानेपर हमें भिक मांगने के अलावा दूसरा चारा नहीं है़ जिले में रेती घाटो की निलामी करें. मोटर मालिकों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें, ऐसी मांग निवेदन में की गई.