वर्धा

Published: Apr 25, 2023 11:26 PM IST

Hailstormवर्धा में तूफानी बारिश व ओलावृष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
FILE- PHOTO

वर्धा. जिले में मंगलवार को अचानक तूफानी बारिश होने से कुछ हिस्सों में जमकर ओले बरसे़ दोपहर के बाद बदरीला मौसम छाया़ पश्चात तेज हवा चलने लगी़ देखते ही देखते बारिश को शुरुआत हुई़ वर्धा शहर सहित आसपास के परिसर में ओलावृष्टि दर्ज की गई़ विरुल आकाजी परिसर में बेर के आकार के ओले गिरे.

क्षेत्र के पिंपलगांव, सालफल, रोहना, सावरखेड़ा, विरुल, हुसेनपुर, मारडा में आधे घंटे तक बारिश व ओलावृष्टि हुई़ कुछ मकानों की छत उड़ने की जानकारी है़ वर्धा के समीप सालोड हिरापुर में भी जमकर ओले गिरे़ जिले के कुछ हिस्सों में आधे घंटे तक जमकर तूफानी बारिश होने से फसल का नुकसान होने की जानकारी है़ आगामी दिनों में बेमौसम बारिश के आसार होने से जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है.