वर्धा

Published: Aug 06, 2021 12:40 AM IST

Crimeसुपरवाइजर को बेरहमी से पीटा, TMT महालक्ष्मी कंपनी का मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. ड्यूटी गेट पास को लेकर हुए विवाद में तीन मजदूरों ने सुपरवाइजर को रॉड व फाइटर से हमला कर बेरहमी से पीटा़ उक्त वारदात देवली के टीएमटी महालक्ष्मी कंपनी के गेट क्रमांक 2 पर सामने आया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनेगांव आबाजी निवासी दर्शन मरस्कोल्हे यह महालक्ष्मी कंपनी में मजदूरी के काम पर है़ उनकी देखरेख के लिए सुपरवाइजर नीरजकुमार प्रल्हाद सिंह (40) काम पर था.

2 अगस्त को दर्शन की ड्यूटी थी़ शाम के समय दर्शन ने स्वयं ही गेट पास तैयार कर काम से वापस लौट रहा था़ यह बात ध्यान में आने से उसे गेट से वापस लौटा दिया़ इस पर विवाद होने से सुपरवाइजर सिंह ने उसे कल से काम पर मत आना, ऐसा कहा़ इस पर गुस्साए दर्शन ने दूसरे दिन शाम को गेट क्रं.2 से जब नीरजकुमार सिंह बाहर निकल रहा था.

तब अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा़ सिंह से विवाद कर उसकी तीनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी़ रॉड व फाइटर से हमला करने पर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए़ यह बात ध्यान में आते ही कंपनी परिसर में खलबली मच गई़ प्रकरण में देवली पुलिस ने दर्शन मरस्कोल्हे सहित अन्य दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.