वर्धा

Published: Oct 19, 2021 02:10 AM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना4,512 लाभार्थियों का पुन: करें सर्वे, केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा मांग का ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

समुद्रपुर (सं). समुद्रपुर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत ने आमसभा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रपत्र-ड के तहत लाभार्थियों का चयन किया़  इसमें तहसील के कुल 9,558 लाभार्थी की सूची सभी को आवास अंतर्गत पंस को ग्रापं के जरिए भेजी गई़  इसके लिए पंस स्तर पर लाभार्थी चयन का आनलाइन सर्वेक्षण किया गया़  परंतु इसमें 4,512 लाभार्थी अपात्र करार दिये गए़  उनका पुन: सर्वेक्षण कर सभी लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ देने की मांग का ज्ञापन तहसील भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा.  

60 प्रश सर्वे घर में बैठकर ही किया

जिस यंत्रणा ने यह सर्वेक्षण किया उन्होंने पात्र लाभार्थियों को अपात्र ठहराया़  यह सर्वे 60 प्रश घर में बैठकर किए जाने का गंभीर आरोप ज्ञापन में किया गया़  सर्वे किया गया तब सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य को विश्वास में नहीं लिया गया़  जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना भी नहीं होने दी़  परिणामवश तहसील में मात्र 5046 लाभार्थी पात्र बताये गए, जबकि 4,512 लाभार्थी अपात्र ठहराये गए़  इसमें भूमिहीन, मजदूर, विधवा महिला व जरूरतमंद परिवारों का समावेश है़  अपात्र ठहराये गए तहसील के 4512 लाभार्थियों का पुन: सर्वेक्षण शासकीय कर्मचारी, पटवारी, कृषि सहायक, ग्रामसेवक के माध्यम से किए जाने, लाभार्थियों को पात्र ठहराकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की गई. 

ग्रामीण में अनुदान की राशि 3 लाख करें 

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आवास योजना का 1 लाख 20 हजार व शहरी क्षेत्र के लिए 2 लाख 50 हजार का अनुदान मिलता है़  यह ग्रामीण जनता के साथ अन्याय है़  ग्रामीण क्षेत्र में अनुदान की राशि बढ़ाकर 3 लाख रु़  किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई़  ज्ञापन देते समय सांसद रामदास तड़स, विधायक रामदास आंबटकर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा़ शिरीष गोडे, भाजपा महामंत्री अविनाश देव, भाजपा जिलामंत्री किशोर दिघे, राजेश बकाने, समुद्रपुर तहसील अध्यक्ष संजय डेहणे, मंगेश राऊत आदि उपस्थित थे.