वर्धा

Published: Dec 08, 2020 12:23 AM IST

वर्धाहिंगनघाट में तनाव की स्थिति, पुलिस थाने पर हुआ पथराव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट. पुलिस कार्रवाई के दौरान पूर्व पार्षद हाजी मीर्झा परवेझ बेग की मृत्यु हो गई़ इस घटना से संतप्त जमाव ने पुलिस थाने पर पत्थराव कर तोडफोड को अंजाम दिया था, जिससे शहर में तणाव की स्थिति बनी हुई है़ एसपी प्रशांत होलकर ने हिंगनघाट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है़ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस कर्मी को निलंबीत कर एसपी ने जांच के आदेश दिये है. 

बता दे कि, रविवार की रात्रि 10 बजे थानेदार भानुदास पिदुरकर व कुछ कर्मियों ने होटल व्यावसायी हाजी मिर्झा परवेझ बेग के पुत्र से मारपीट करने का आरोप है़ इस संबंध में पुछताछ करने पहुंचे पूर्व पार्षद हाजी मिर्झा परवेझ बेग से भी धक्कामुक्की होने की जानकारी है़ इस घटना से आहत हुए हाजी मिर्झा परवेझ बेग की मृत्यु हो गई़ उनकी मृत्यु का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ़ परंतु घटना की जानकारी शहर में फैलते ही संतप्त जमाव ने हिंगनघाट थाने पर धावा बोल दिया़ जहां पुलिस थाने में तोडफोड कर पत्थर भी बरसाये़ इससे परिसर में तणाव की स्थिति पैदा हो गई थी़ मिर्झा परवेझ बेग के मृत्यू की खबर मिलते ही स्थानीय कोठारी अस्पताल में काफी भीड जमा हो गई थी.

स्थिति को भापते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया़ सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, एसडीपीओ पीयूष जगताप, भीमराव टेले हिंगनघाट पहुंचे़  इसके अलावा वर्धा के थानेदार सत्यवीर बंडीवार, वडनेर व गिरड के थानेदार को भी बुलाया गया़  पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने स्थिति का जायजा लेकर उचित दिर्शानिर्देश दिए़ मंगलवार को भी दिनभर तणाव की स्थिति बनी रही़ इससे पोस्टमार्टम के लिए देरी हुई़ इसी बीच थानेदार पिदूरकर व कर्मचारियो पर निलंबन की कार्रवाई करें, ऐसी मांग की गई़ साथ ही पुलिस थाने में थानेदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई़ इन सभी बातों को ध्यान में रखकर एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक कर्मचारी को निलंबीत कर दिया़ जबकि थानेदार को सक्ती के अवकाश पर भेजे जाने की जानकारी है़ वहीं प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी वर्धा के एसडीपीओ पीयूष जगताप व हिंगनघाट के एसडीपीओ भीमराव टेले को सौंपी गई़ सात दिनों के भितर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश एसपी ने देने की जानकारी है़ 

स्थिति नियंत्रण में – टेले

प्रकरण में एक पुलिस कर्मी को निलंबीत किया गया है़ जबकि एक अधिकारी की जांच चल रही है़ स्थिति नियंत्रण में है. – भीमराव टेले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, हिंगनघाट