वर्धा

Published: May 24, 2022 01:55 AM IST

Upsarpanchठाकरे निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित, विरोध में एक ने भी नहीं भरा नामांकन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आष्टी शहीद (सं). साहूर ग्रामपंचायत सभागृह में उपसरपंच पद का चुनाव हुआ, जिसमें सुरेश ठाकरे का निर्विरोध चयन किया गया. चुनाव प्रक्रिया अध्यासी अधिकारी सरपंच भावना खरडे, चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार दीपक कालुसे, मंडल अधिकारी प्रवीण हाडे ने पूर्ण की. साहूर ग्रामपंचायत के चुनाव 26 सितंबर 2018 को हुए. उस वक्त भावना खरडे सरपंच पद पर जनता से चुनकर आयी.

वहीं उपसरपंच गोपाल गावंडे का ढाई वर्ष के लिए चयन हुआ था. उपसरपंच पद का ढाई वर्ष का कार्यकाल एक वर्ष पूर्व ही खत्म हुआ. परंतु कोरोना के कारण चुनाव नहीं हुए. साहूर ग्रापं चुनाव को केवल डेढ़ वर्ष की अवधि है. सुरेश ठाकरे ग्रापं के सदस्य है. उनके विरोध में एक भी आवेदन नहीं आया, जिससे सर्वसम्मति से उपसरपंच पद पर उनका चयन किया गया.

इस अवसर पर ग्रापं सदस्य प्रशांत काकपुरे, प्रणाली वरकड, रंजना अमझीरे, कल्पना गायकवाड, ममता लोणारे, अशोक झोडे, मनोहर बिजवे, राजू खरडे, कृष्णा हरले, दिनेश वरकड, ओंकार दंडाले उपस्थित थे. ठाकरे ने नंदा रमेश वरकड, मनोहर बिजवे, उत्तम करगाले, सरपंच भावना खरडे का आभार माना. उन्हें श्रीकृष्ण खिरडकर, ओंकार दंडाले, ईश्वर राऊत, राजू गावंडे, संजय वरकड, रमेश खरबडे, विनोद सोनोने व नागरिकों ने बधाई दी.