वर्धा

Published: Mar 29, 2021 12:01 AM IST

Holiजनता व किसान विरोधी नीति की जलाई होली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. होलिका दहन यानी समाज में फैला दुष्ट विचार, गलत नीति, अनैतिकता, अहंकार को नष्ट करने का त्योहार है़ इस तर्ज पर रविवार को आम आदमी पार्टी ने राज्य व केंद्र सरकार के जनता व किसान विरोधी नीति का निषेध जताया़ साथ ही बजाज चौराहे पर स्थित किसान आंदोलन स्थल पर होलिका दहन किया़ आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई़ बिजली बिलों में वृध्दि, किसान व जनता के बिजली कनेक्शन काटने का विरोध जताया.

कोरोना काल में आये बिजली बिल माफ करने, शिक्षा संस्था द्वारा वसूला जा रहा शुल्क रोकने, केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल रद्द करने, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस मूल्यवृध्दि कम करने, बेरोजगारी पर नियंत्रण रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर ध्यान खींचा गया

राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए निषेधार्थ होलिका दहन किया गया़ आंदोलन में जिलाध्यक्ष प्रमोद भोमले, ममता कपूर, मंगेश शेंडे, तुलसीदास वाघमारे, प्रकाश डोडानी, मयूर राऊत, योगेश ठाकुर, खलिद खान, रवि बाराहाते, गिरधारी अन्दनी, सुरेश बोरकर, दादा शंभरकर, शाहरूख खान आदि उपस्थित थे.