वर्धा

Published: May 15, 2023 02:45 AM IST

Drainमिट्टी डालकर नाला कर दिया बंद, फैल रही गंदगी से नागरिक परेशान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. शहर से सटे आलोडी के वार्ड क्रमांक 4 में आने वाले ओरके लेआउट, मिसाल लेआउट से जाने वाला नाला यह मुख्य नाले से अलग करते हुए मिट्टी डालकर बंद कर दिया़ इतना ही नहीं तो लोगों के प्लाट से यह नाला डायवर्ट करने की अजब सलाह दी जा रही है़ आलोडी ग्रामपंचायत के इस अजब कारनामे से नागरिक इन दिनों परेशानी में है.

परिसर में गंदगी फैलने से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम हो रहा है़ क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध करना यह ग्रामपंचायत प्रशासन की जिम्मेदारी होती है़ साटोडा ग्रामपंचायत के अंतर्गत आने वाले आलोडी गुट ग्रामपंचायत का हिस्सा काफी बड़ा है.

किंतु, वार्ड 4 के ओरके लेआउट, मिसाल लेआउट, ढवले लेआउट में है़ इतना ही नहीं तो 12 फीट के रास्ते को अवैध रूप से 9 फीट की अनुमति देना, नाली व सड़क के लिए मिली निधि में भ्रष्टाचार किए जाने की क्षेत्र में चर्चा है. इसके चलते जांच करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.