वर्धा

Published: Jun 13, 2022 01:56 AM IST

Schools opning29 को बजेगी स्कूल की पहली बेल, शिक्षकों को करनी होगी तैयारियां, किताबें व गणवेश का किया जाएगा वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. जिले में 27 जून से नए शैक्षणिक सत्र के चरण का आरंभ होने जा रहा है़ वहीं पहले दो दिन शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों को स्कूलों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए है़ स्कूल की सफाई, सौंदर्यीकरण, कोविड व स्वास्थ्य विषयक बातों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा़  इसके बाद सही मायने में स्कूल में छात्रों के लिए नियमित कक्षा की पहली बेल 29 जून से बजेगी़  पहले दिन की शुरुआत मिठाई से मीठी करने के साथ ही विद्यार्थियों को किताबें व गणवेश का वितरण होगा़ ढाई वर्षों से कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है़ गत वर्ष कुछ समय के लिए स्कूलें शुरू कर दी गई थी़ इस बार कोरोना का असर कम होने से शैक्षणिक चरण हमेशा की तरह आरंभ करने का निर्णय लिया गया है.

छात्रों का मिठाई खिलाकर होगा स्वागत

पहले दिन प्रवेशोत्सव के साथ विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा़ उन्हें मिठाई देकर मुंह मीठा किया जाएगा़ इसके लिए 27 व 28 जून को दो दिन शिक्षक व कर्मियों को स्कूलों में उपस्थित रहकर सभी तैयारियां पूर्ण करनी होगी़ प्रवेशोत्सव, स्कूलों की साफसफाई, कोरोना नियमों का पालन आदि बातों पर ध्यान देना होगा़ इसके बाद 29 जून को स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू की जाएगी़  इस संबंध में शिक्षाधिकारी कार्यालय से सभी स्कूल व शिक्षकों को सूचना कर दी गई है़  स्कूलों को भी शालेय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी शिक्षा विभाग को देने कहा गया है. 

37,190 विद्यार्थियों को मिलेंगे गणवेश

जिले में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के 37 हजार 190 विद्यार्थियों को स्कूल के पहले दिन गणवेश वितरीत किये जाएंगे़ प्रत्येक विद्यार्थी को दो गणवेश के लिए 2 करोड़ 23 लाख 14 हजार रुपए का निधि वितरीत किया जा चुका है़ लाभार्थियों में 23 हजार 797 छात्राए, 30301 अनुसूचित जाति के छात्र, 5 हजार 397 अनुसूचि जनजाति के छात्र व 4 हजार 695 गरीबी रेखा के नीचे के छात्रों का समावेश है.

1.13 लाख छात्रों को मिलेगी नई बुक्स

यहीं नहीं तो स्कूल के पहले दिन कक्षा 1 से 8 वीं के 1 लाख 13 हजार 779 विद्यार्थियों को 4 लाख 42 हजार 940 किताबों का वितरण किया जाने वाला है़ इसके लिए करिब 2 करोड़ 3 लाख 23 हजार 675 रुपयों का अनुमानित बजट बताया गया़ इसमें सर्वाधिक 4 लाख 28 हजार 92 किताबें मराठी विषय की है़ हिंदी विषय की 6 हजार 354, अंग्रेजी विषय की एकमात्र हिंगनघाट पंस के लिए 238 किताबे व उर्दू विषय की 8 हजार 256 किताबों का वितरण किया जाएगा.

प्रवेशोत्सव से छात्रों का होगा स्वागत

जिले में 27 से शैक्षणिक सत्र के चरण को आरंभ होगा़ पहले दो दिन शिक्षकों कों स्कूलों में पहुंचकर पूर्व तैयारी करनी है़ वहीं 29 से विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचेंगे़ प्रवेशोत्सव के साथ विद्यार्थियों का स्वागत होगा़ शालेय पोषण आहार व मिठाई का वितरण होगा़ सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबें व गणवेश का वितरण किया जाएगा.

-लिंबाजी सोनवणे, शिक्षाधिकारी (प्राथमिक)-जिप.