वर्धा

Published: Oct 30, 2021 02:13 AM IST

अन्नत्याग आंदोलन7वें दिन भी जारी रहा अन्नत्याग, आंदोलनकर्ता की बिगड़ी तबियत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). रेलवे स्टापेज पूर्ववत शुरू करने की मांग को लेकर 7 वें दिन भी अन्नत्याग आंदोलन जारी रहा़ इस दौरान अनशनकर्ता श्याम इडपवार की तबियत बिगड़ने से उन्हें अनशन वापस लेने को कहा गया है़ अनशन को अविनाश नवरखेडे आगे ले जा रहे है़.

रेलवे के स्टापेज पूर्ववत करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय गोंधली समाज संगठन ने उपविभागीय कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया है़ अन्नत्याग आंदोलन के 7 वें दिन सामाजिक कार्यकर्ता श्याम इडपवार की तबियत बिगड़ गई, जिससे उन्हें अनशन वापस लेने को कहा गया.

27 अक्टूबर से अविनाश नवरखेडे अन्नत्याग आंदोलन को आगे ले जा रहे है़ जब तक रेलवे स्टापेज पूर्ववत नहीं किए जाते, तब तक आंदोलन जारी रखे जाने की चेतावनी आंदोलनकर्ताओं ने दी है.