वर्धा

Published: Jun 23, 2021 10:14 PM IST

वर्धाOBC आरक्षण व भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा, जिप की आमसभा में पास हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. बुधवार को जिला परिषद के सभागृह में आयोजित आमसभा विविध मुद्दों पर गूंजी़  विशेष कर ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण व श्रम विभाग में सामने आये भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदस्य आक्रामक दिखाई दिए़  स्थानीय स्वराज्य संस्था में ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण कायम रखा जाए तथा जिले में बड़ी संख्या में बोगस मजदूरों का पंजीयन हुआ है़ साथ ही उन्हें ग्रापं स्तर पर प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया़.

इसकी विस्तृत जांच करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया़  इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिप की आमसभा में चर्चा की गई़  जिला परिषद अध्यक्षा सरिता गाखरे की अध्यक्षता में आमसभा का कामकाज दोपहर 1 बजे शुरू हुआ़  जिप उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, सभापति माधव चंदनखेडे, विजय आगलावे, मृणाल माटे, सरस्वती मडावी, सीईओ डा़ सचिन ओम्बासे, अतिरिक्त मुकाअ सत्यजीत बडे, उपमुकाअ विपुल जाधव, लेखाधिकारी सदाशिव शेलके, सभी जिप सदस्य व विभाग प्रमुख तथा राज्य सरकारी दफ्तरों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे़.

आमसभा में जिला परिषद की आय बढ़ाने के लिए सभी विभागों को विविध उपाययोजना चलाने की सूचना धनराज तेलंग ने की़ निर्माणकार्य का दर्जा अच्छा रहे, इसलिए 15 फीसदी से बिलों के ठेकेदारों को काम न देते हुए नई टेंडर प्रक्रिया चलाने की मांग गुटनेता संजय शिंदे, मुकेश कराले ने की़ 

सदस्यों ने रखी मांगें, गिनाईं समस्याएं

समाज कल्याण विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आदिवासी समूह को जनसंख्या के आधार पर आर्थिक लाभ देने के लिए प्रस्ताव लिया गया़ वर्धा पंस के सहा़ प्रशासन अधिकारी सोनटक्के के तबादले की मांग सदस्यों ने की़ आंजी में ग्रामीण अस्पताल मंजूर हुआ है, किन्तु जगह के अभाव से काम अटका हुआ है़.

इस मुद्दे को जिप सदस्या जयश्री गफाट ने उठाया़  इस पर जिलाधिकारी से बैठक बुलाने की सूचना जिप अध्यक्ष ने की़ झडशी में चिकित्सक की लापरवाही से नवघरे के पुत्र का मृत्यु हुआ, इस प्रकरण में नुकसान भरपाई देने का प्रस्ताव भेजने की मांग शिंदे व शेलके ने की़ सिंदी रेलवे पीएचसी में एक पुरुष डाक्टर उपलब्ध कराने तथा केलझर उपकेंद्र की इमारत में दो कक्ष निर्माण करने की सूचना लाखे ने की़ वाघोली के उपकेंद्र में स्थायी डाक्टर देने की मांग हुई़.

वायगांव (नि.) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण दिये गए आश्वासन के अनुसार डेढ़ माह में पूर्ण कर, टीकाकरण केंद्र सुचारु तरीके से शुरू रखने की मांग चंद्रकांत ठक्कर ने की़ अनुसूचित जाति व जनजाति प्रवर्ग के कर्मियों को पदोन्नति में आरक्षण सरकार ने रद्द किया है, इसे नियमित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव मनीष फुसाटे की सूचना पर लिया गया़ 

खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप

जिले में बड़ी संख्या में मजदूरों को बोगस प्रमाणपत्र वितरित किये गए़  इसकी जांच के लिए समिति का गठन किया जाए़ साथ ही 14 वें वित्त आयोग में ग्रापं ने हैन्डवॉश स्टेशन खरीदी किये है़ं  इसमें बड़ा भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर दोषियों पर पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग मनीष फुसाटे ने की़ 

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालें

आजनादेवी तालाब दुरुस्ती के काम को अवधि प्रदान करें, ठेकेदार द्वारा दिये गए समय में काम नहीं किया़  इसलिए उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जाए, ऐसी मांग नीता गजाम ने की़  मत्स्य व्यवसाय तालाब में मछलीमारी का ठेका बचत समूह को देने के संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया़ 

पंचनामा कर भेजें प्रस्ताव

धड़क सिंचाई कुआं अंतर्गत जिन लाभार्थियों ने कुए का काम पूर्ण किया, परंतु निधि के अभाव में कुओं का मूल्यांकन नहीं किया गया़  इस दौरान कुछ लाभार्थियों के कुएं ढह गए़ इसमें उनका भारी नुकसान हुआ़  उन्हें भरपाई, आर्थिक सहाय देने के लिए सभी कुओं का सर्वे, पंचनामा कर प्रस्ताव सरकारी स्तर पर पेश करने के निर्देश जिप अध्यक्षा सरिता गाखरे ने लघु सिंचाई विभाग को दिए़  संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों से प्रतिवर्ष आय का दाखिला मांगा जाता है, जो न मांगा जाए, इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर किया गया़.

खेत की मेढ़ पर लगाएं पौधे

मनरेगा के अंतर्गत पौधारोपण किया जाता है, परंतु पौधों का संवर्धन सुचारु तरीके से नहीं होता़  इससे पौधे नष्ट हो जाते है़ं  इसके बजाए किसानों के खेतों की मेढ़ पर पौधे लगाकर इसका तीन वर्ष तक संवर्धन करने किसानों के खातो में निधि जमा करने का प्रस्ताव लिया गया़  दूसरी ओर अंकिता होले की सूचना पर तलेगांव शापं में स्वतंत्र जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया़.