वर्धा

Published: Mar 24, 2021 02:15 AM IST

Wardha Rainबारिश से दिनभर मौसम में रही ठंडक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुलगांव. पिछले तीन-चार दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में रात में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी. वहीं दिनभर चिलचिलाती धूप भी तप रही थी, जिससे राहत महसूस हो रही थी. लेकिन मंगलवार की सुबह से बदली व बारिश के साथ बादल की गर्जना हो रही थी. और दिनभर रिमझिम बारिश होने के कारण सड़कें गिली हो गई. और गड्ढों में पानी भर गया.

मौसम में ठंडक के कारण मार्च माह में गर्मी के जगह पर ठंडी लगनी शुरू हो गई और बरसात में निकलने वाले छाते दिखाई पड़ने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर गेहूं की फसल काटने के कारण नुकसान होने की खबर नहीं आयी. चना व बीज के लिए बोया गया सोयाबीन पर बारिश का असर नहीं होने की जानकारी है.

व्यवसाय भी रहा ठंडा

इधर मौसम में ठंडक के कारण व्यापार व्यवसाय भी ठंडे बस्ते में दिखाई पड़ा है. पिछले तीन से चार दिनों में शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आने की जानकारी मिली है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेमौसम बारिश से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है.