वर्धा

Published: Jun 23, 2021 01:35 AM IST

वर्धासमयसीमा को लेकर व्यापारियों में दो फाड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. प्रशासन ने सोमवार से दूकानों का समय पूर्ववत किया है. परंतु कुछ व्यापारियों ने दूकानें शाम 7 बजे बंद करने का निर्णय लेकर अन्य व्यापारियों को इसका अनुपालन करने की अपील की थी. किंतु यह अपील बेअसर रही. अधिकांश दूकानें 7 बजे के बाद शुरू थी. जिससे समय को लेकर व्यापारियों में दो गुट उभरकर सामने आये.

कोरोना काल की पाबंदियों के बाद 21 जून से प्रशासन ने दूकानों के समय पर लगी पाबंदी हटाकर दूकानों का समय पहले की तरह कर दिया. जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने सभी व्यापारी मिलकर समय तय करने का अनुरोध कर व्यापारी एकता का परिचय देने की सूचना की थी. साथ ही दूकानें सुबह 10 बजे खोली जाये तथा शाम 7 बजे सभी व्यापारी दूकानें बंद करें, ऐसा आह्वान किया. जिसे अनेक व्यापारियों ने प्रतिसाद दिया तो अन्यों ने चुप्पी साधी.

सोमवार के बाद मंगलवार को शाम 7 बजे कुछ व्यापारियों ने दुकान बंद कर उसके फोटो व्यापारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल किये. किंतु अधिकांश व्यापारियों ने इस अपील को ठुकराते हुए अपने प्रतिष्ठान शुरू रखे.