वर्धा

Published: Sep 24, 2020 02:42 PM IST

वर्धाबाघ ने लगाई बाईक पर छलांग, बाल- बाल बचे युवक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आष्टी शहीद. सडक से गुजर रहे बाईकसवार दो युवकों होश तब उडे जब बाघ ने अचानक छलांग लगा दी. परंतु सुझबुझ दिखाते हुए युवक बाईक से आगे निकल गए, जिससे युवकों की जान बच गई. किंतु हमले में युवक मामूली रुप से घायल हुए. उक्त घटना रोंगटे खडी करनेवाली घटना पांढुर्णा गांव समीप रात 8 बजे दौरान घटी. बिच सडक पर हुई इस घटना से सभी में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार आष्टी निवासी सब्जी विक्रेता जहागीर बेग (40) व आवेज बेग (20) बुधवार को धाडी में साप्ताहिक बाजार होने से सब्जी विक्री बेचने के लिए गए थे. रात 8 बजे एमएच 49 एएन 9510 क्रमांक के वाहन से आष्टी की और निकले. दौरान तेलाई घाट समीप पांढुर्णा बसस्थानक परिसर में दौडती दुपहिया पर अनाचक बाघ ने छलांग लगाई. युवकों ने सतर्क होकर विलंब न करते हुए बाईक आगे दौडाई, जिससे दोनों की जान बाल-बाल बच गई. परंतु इस हमले में दोनों युवक मामूली रुप से घायल हुए. घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई. दोनों युवकों पर ग्रामीण अस्पताल आष्टी में उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत वनक्षेत्र सहायक पी डी बैस, एन आर देशमुख व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे.

बडी घटना टली

बाघ ने अचानक दुपहिया पर छलांग लगाई. लेकिन इससे न डरते हुए युवक दुपहिया लेकर आगे बढ गये. जिससे बडी अनहोनी टली. अगर दुपहिया वहां गिर जाती तो युवकों का बचना असंभव था.

अनेक दिनों से कायम है बाघ की दहशत

परिसर में गत अनेक दिनों से वाघ की दहशत कायम है. कई बार दुपहिया सवारों को बाघ के कारण रुकना पडा. आष्टी से धाडी के दरमियान अनेकों को व्याघ्र दर्शन हुए. जिससे परिसर में डर का माहौल है. इस ओर वनविभाग को ध्यान देकर बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है.