वर्धा

Published: Jun 22, 2021 01:34 AM IST

भूमिपूजनआज विधायक कुणावार करेंगे भूमिपूजन, सड़क योजना पर 15 करोड़ होंगे खर्च

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट(सं). विधायक समीर कुणावार के विशेष प्रयासों से हिंगनघाट व समुद्रपुर तहसील में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 15 करोड़ 98 लाख 94 हजार रुपए की लागत से रास्तों को मंजूरी मिली है़ इसका भूमिपूजन 22 जून को सांसद रामदास तड़स, विधायक रामदास आंबटकर की प्रमुख उपस्थिति में विधायक समीर कुणावार करेंगे.

रास्तों के विकास कार्य में हिंगनघाट तहसील के ओडीओर 80 से डोरला, राष्ट्रीय महामार्ग क्र.7 से शालगंडी देवस्थान, एसएचडब्लू 322 सुलतानपुर से उमरी रास्ता, समुद्रपुर तहसील के एसएचडब्लू 321 मांगली से उब्दा रास्ता, एसएचडब्लू 326 सावरखेड़ा से हिवरा मार्ग, महागांव से वायगांव गोंड रास्ता, राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 रामनगर से परसोडी रास्ते का समावेश है.

इस समय वर्धा जिला महामंत्री किशोर दिघे, तहसील अध्यक्ष संजय डेहने, आकाश पोहाने, सभापति सुरेखा टिपले, उपसभापति योगेश टिपले उपस्थित रहेंगे.