वर्धा

Published: Jan 18, 2023 11:04 PM IST

Fraudव्यापारी को 4.71 लाख से ठगा, पाम तेल खरीदी के नाम पर लगाया चूना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

वर्धा. पाम तेल खरीदी के नाम पर व्यापारी को 4 लाख 71 हजार 758 रुपयों की चपत लगायी़ उक्त मामला देवली थाना क्षेत्र में सामने आया़  प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है़. 

जानकारी के अनुसार देवली के केदार लेआउट निवासी चंद्रशेखर रमेश कलोडे(40)को किसी कंपनी से आशीष गोयंका ने फोन लगाया़,  पश्चात उसने वॉट्सएप कालिंग भी की़. इस दौरान संबंधित ने कलोडे को विश्वास में लेकर पाम तेल खरीदी करने का आफर दिया़.  पश्चात 30 नवंबर 2022 को कलोडे ने 50 हजार रुपये एनईएफटी द्वारा भेजकर सौदा पक्का कर लिया़.

इसके बाद 3 दिसंबर को फिर से 4 लाख 21 हजार 758 रुपये आरटीजीएस द्वारा बैंक खाते में डाले गए. इस प्रकार कुल 4 लाख 71 हजार 758 रुपये भेजे गये़. परंतु उन्हें पाम तेल की डिलीवरी नहीं की गई़.

इस बारे में संपर्क करने पर टालमटोल जवाब दिये गये़. धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही कलोडे सीधे देवली थाना पहुंचे़  जहां उन्होंने आपबीती कथन की़  शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशीष गोयंका के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है़.