वर्धा

Published: Jul 13, 2021 02:03 AM IST

Tree Fallsपेड़ हुआ धराशायी, टली अनहोनी, मार्ग का यातायात हो गया प्रभावित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. गत पांच दिनों से जिले में रूक-रूककर मेघ बरस रहे है़ं इससे कई ठिकानों पर जीर्ण व पुराने पेड़ गिरते दिखाई दे रहे है़ं सोमवार की दोपहर आर्वी मार्ग पर अचानक पेड़ धराशायी हो गया. सौभाग्यवश इसकी चपेट में कोई न आने से बड़ी अनहोनी टली़ घटना के बाद काफी देर तक मार्ग का यातायात अवरुध्द हो गया था.

बता दें कि शहर के विविध मुख्य मार्ग से सटे अनेक वर्षों पुराने विशालकाय पेड़ है़ कुछ पेड़ काफी जीर्ण हो गए है़ं, जो बारिश के दिनों में गिरते नजर आ रहे हैं.

रविवार को सिविल मार्ग पर रेस्ट हाउस चौराहे पर एक पेड़ गिर गया था़ इसके बाद सोमवार की दोपहर 2 बजे दौरान आर्वी रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल समक्ष अचानक एक पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया.

इस दौरान मार्ग पर वाहनों का आवागमन चल रहा था़ सौभाग्यवश पेड़ की चपेट में कोई भी वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ी अनहोनी घटती़ काफी देर तक पेड़ मार्ग पर पड़ा रहने से एक छोर का यातायात अवरुध्द हो गया था.