वर्धा

Published: Feb 14, 2024 12:28 AM IST

Ramdas TadasWardha News: सांसद तडस का ट्विटर अकाउंट हैक, साइबर सेल में शिकायत, चल रही जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

वर्धा. इन दिनों सोसशल मीडिया साइट पर अकाउंट हैक होने की घटनाएं काफी बढ़ रही है़ इसी बीच जिले के सांसद रामदास तडस इनका ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत साइबर सेल में प्राप्त हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद रामदास तडस की ओर से रामनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई़ इसमें कहा गया कि, उनका पुराना ट्विटर अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया है.

उक्त ट्विटर खाते से उनका संपर्क पूर्णत: बंद है. परिणामवश उक्त अकाउंट कोई अज्ञात व्यक्ति हैन्डल कर रहा है. यह बात ध्यान में आते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. उक्त अकाउंट पर संबंधित व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने अथवा पोस्ट डालने की आशंका है. मेरे साथियों ने अकाउंट जांचने पर यह बात ध्यान में आई कि, किसी अनधिकृत आइडी पर क्लिक होने से अकाउंट हैक होने की संभावना है.

उक्त प्रकरण में उचित तकनीकी जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात शिकायत में कही है. उक्त प्रकरण सोशल साइट से जुड़ा होने के कारण इसकी प्रति साइबर सेल को सौंपी गई है. इस संबंध में साइबर सेल के प्रमुख एपीआय मंगेश भोयर ने कहा कि, सांसद की ओर से ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत हमें प्राप्त हुई है. इस प्रकरण में उचित तकनीकी जांच लच रही है.