वर्धा

Published: Oct 17, 2022 01:53 AM IST

Fugitiveदो अपराधियों को किया तड़ीपार, कार्रवाई से नागरिकों को मिली राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

विरुल-आकाजी (सं). पुलगांव थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिये विभिन्न मामलो में लिप्त दो अपराधियों पर एक वर्ष के लिये तड़ीपारी की कार्रवाई की गई़ इसमें पुलगांव के सुभाषनगर निवासी आशीष उर्फ दत्ता ईश्वर कांबले व सुदर्शननगर निवासी राज होरीलाल नाहारकर का समावेश है़.

दोनों के खिलाफ पुलगांव सहित अन्य कुछ थानों में गंभीर मामले दर्ज बताये गये़ उनके परिसर में रहते शांति व कानून व्यवस्था बाधित होने की आशंका थी़ फलस्वरुप पुलगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 56 (1) अ (ब) कानून के अनुसार राज व दत्ता को वर्धा जिले से तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया.

प्रस्ताव को उपविभागीय दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया़ इस पर उन्होंने आदेश पास करके 1 वर्ष के लिये तड़ीपारी का निर्णय दिया़ कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाईएसपी गोकुलसिंग पाटिल, थानेदार शैलेश शेलके के मार्गदर्शन में पुलगांव थाने के कर्मचारी राजेंद्र हाडके, खुशाल राठौड़, विजय मसराम, संजय पटले, पंकज टाकोणे, शरद सानप, महादेव सानप, विनोद रघाटाटे, सचिन ठाकरे, मुकेश वांदिले, जयदीप जाधव ने अंजाम दिया़ दोनों अपराधियों को जिले से तड़ीपार करने की कार्रवाई का नागरिकों ने स्वागत करते हुए पुलिस कार्रवाई की सराहना की़ दूसरी ओर कानून का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन थानेदार शैलेश शेलके ने दिया.