वर्धा

Published: Apr 20, 2021 12:47 AM IST

चोरीदुपहिया चोर को किया अरेस्ट, शहर अपराध शाखा टीम की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. शहर में विभिन्न जगहों से दुपहिया चोरी के मामले सामने आए थे़ एक के बाद एक हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी से पुलिस के सामने चुनौती निर्माण हो गई थी़ मामले की जांच अपराध शाखा टीम की ओर सौंपी गई़ आखिरकार समुद्रपुर तहसील से 24 वर्षीय दुपहिया चोर को गिरफ्तार किया़ उसके पास से 2 दुपहिया समेत कुल 74 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है.

शहर के महात्मा गांधी विद्यालय परिसर स्थित एके गांधी वाहन शोरूम से दुपहिया चोरी होने की शिकायत प्रशांत दामोदर बावणे की शिकायत पर दर्ज की गई थी.

उपरांत गजानननगर निवासी साहिल शेंडे की दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एन 6427 सरकारी अस्पताल से चोरी हो गई थी़ प्रकरण की जांच वर्धा शहर की अपराध शाखा टीम के पास सौंपा गया था.

इस दौरान समुद्रपुर के हनुमान वार्ड निवासी राहुल उर्फल क्लोन शांताराम तुमडाम(24) को हिरासत में लिया गया़ उसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल की़ आरोपी से दोनों दुपहिया समेत 74,500 रुपए का माल जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार के निर्देशानुसार अपराध शाखा के दिवाकर परिमल, सचिन इंगोले, दीपक जंगले, राजेंद्र ढगे, पवन निलेकर ने की.