वर्धा

Published: Jan 04, 2023 12:09 AM IST

Anganwadi Workersआंगनवाड़ी कर्मियों का अनोखा आंदोलन, 250 मोबाइल कार्यालय में लौटाये, सावित्रीबाई फुले के मुखौटे लगाकर खींचा गया ध्यान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. आयटक संलग्न महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन शाखा वर्धा की ओर से अपनी मांगों को लेकर अनोखा आंदोलन किया गया. स्थानीय शिवाजी महाराज चौराहे से रैली निकालकर प्रकल्प कार्यालय पर दस्तक दी़ जहां करिब 250 सरकारी मोबाइल लौटाये गये़  सावित्री फुले की जयंती के उपलक्ष्य में सावित्रीबाई के मुखौटे पहनकर महिलाकर्मी आंदोलन में शामिल हुई थी़  इस प्रसंग पर सावित्री फुले, मां जिजाऊ के नाम से जयघोष किया गया़ मोर्चा की अगुवाई कार्याध्यक्ष दिलीप उटाणे ने की़ सावित्री फुले की फोटो को अभिवादन करके मोर्चा को शुरुआत हुई.

वर्धा प्रकल्प-1 में 121, वर्धा प्रकल्प-2 में 87, नागरी प्रकल्प में 42 सहित कुल 250 मोबाइल जमा कराये गये़  मोर्चा में निर्मला देवतले ने सावित्री फुले की वेशभूषा पहनी थी़  आयटक जिला अध्यक्ष मनोहर पचारे, जिला सचिव वंदना कोलणकर, विजया पावडे, शाहीर धम्मा खड़से, गजेंद्र सुरकार, गुणवंत डकरे, व्दारका इमडवार, मैना उईके, नंदकुमार वानखेड़े, माला भगत, रेखा कोठेकर, शबाना खान, अलका भानसे, वंदना बाचले, ज्योति कुलकर्णी, सविता पाटे, संगीता मोरे आदि ने विचार व्यक्त किये.

नए मोबाइल देने के आश्वासन पर अमल नहीं

सरकार ने 2019 में आंगनवाड़ी कर्मियों को घटिया दर्जे के मोबाइल दिये थे़ इस बारे में कई शिकायतें मिली थी़ परंतु सरकार व प्रशासन ने हमेशा इस ओर अनदेखी की़  अब तक महिला कर्मियों को नये मोबाइल नहीं दिये गये़ यह मोबाइल काम नहीं कर रहे़ एप डाउनलोड नहीं होते़  जानकारी भेजने में काफी दिक्कतें आ रही है़ अच्छे दर्जे का मोबाइल मिलने पर पोषण ट्रैकर मराठी में दिया जाये़ आदि अन्य मांगों के लिये 17 से 28 अगस्त 2021 के दौरान राज्यभरे में सरकार को मोबाइल लौटाये़ आयुक्त रुबल अग्रवाल ने संगठन प्रतिनिधि से बैठक लेकर नये मोबाइल देने का आश्वासन दिया था़ इसके अनुसार प्रस्ताव भी बजट अधिवेशन में तत्कालीन सरकार ने पास किया़  नये मोबाइल के लिये दस हजार रुपये देने पर मंजूरी भी दी़ परंतु सरकार जाते ही यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी.

सरकार व प्रशासन के प्रति दर्शाया गया निषेध

नये मोबाइल नहीं मिले व पुराने मोबाइल खराब है़ ऐसे में कर्मियों को अपने मोबाइल से जानकारी भेजनी पड़ रही है़ इससे परेशान होकर जिले की सभी आंगनवाड़ी कर्मियों ने पुराने मोबाइल लौटाकर सरकार व प्रशासन का निषेध दर्शाया़  जिले में कुल आंगनवाड़ी सेविका 1281 व मिनी आंगनवाड़ी सेविका 187 कुल 1468 मोबाइल सरकार ने दिये है़ इसमें 90 प्रश मोबाइल खराब हो गये़ नया एप डाउनलोड नहीं होता़ परिणामवश उक्त मोबाइल लौटाए जा रहे है़ यह जानकारी अरुणा नागोसे, गोदावरी राऊत, प्रज्ञा ढाले, सुजाता घोडे, ज्योति फुलझले, सुनीता तेलतुंबडे, सीमा फुलझले, ज्योति शेंडे, वीता केलवतकर, तारा मुडे, चंद्रकला मेसराम, शकुंतला शंभरकर, वैशाली वालके आदि ने दी.