वर्धा

Published: Mar 19, 2021 01:39 AM IST

बारिशबेमौसम बारिश बरपा रही कहर, फसल का भारी नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कारंजा-घा. बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है़ गुरुवार की सुबह जोरदार बेमौसम बारिश ने तहसील में कहर बरपाया. बड़े पैमाने पर संतरा, गेहूं व चना फसल नष्ट हुआ. दूसरी ओर एपीएमसी में रखा किसान व व्यापारियों का अनाज गीला होने की जानकारी है.

गुरुवार की सुबह 6 बजे से तेज हवा चली. देखते ही देखते बिजली के कड़कड़ाहट के साथ बेमौसम बारिश ने जोरदार दस्तक दी. इसमें किसानों की गेहूं, संतरा व चने की फसल का भारी नुकसान बताया जा रहा है. पहले ही कोरोना के कहर से किसान परेशान है. आर्थिक संकट ने किसानों की कमर तोड़ दी. ऐसी स्थिति में अब बची कसर बेमौसम बारिश पूरी कर रही है.

मंडी में अफरा-तफरी

खरीफ सत्र में सोयाबीन व कपास की फसल किसानों ने खो दी. अब गर्मी की फसलों पर उनकी उम्मीदें टीकी थी़ं  परंतु बेमौसम बारिश के कारण उनक उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. गुरुवार को हुई बारिश के कारण कृषि उपज मंडी में किसान व व्यापारियों के अनाज का भारी नुकसान हुआ. खुले में रखा अनाज बारिश के कारण भीग गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताने से किसानों में चिंता छायी हुई है.