वर्धा

Published: Sep 12, 2021 12:52 AM IST

Vaccinationआज 51 सेंटर पर टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग ने किया नियोजन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा जिले में गहराने की संभावना है़ जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है़ ऐसे में रविवार को सुबह 10 से 5 बजे तक 51 केंद्रों पर टीकाकरण का नियोजन किया गया है़ 49 केंद्रों पर कोविशील्ड तथा 2 केंद्रों पर को-वैक्सीन का टीका उपलब्ध कराया गया है.

इसमें वर्धा के पुलफैल नागरी स्वास्थ्य केंद्र, गांधी लेप्रसी फाउंडेशन रामनगर, रेलवे अस्पताल, सेवाग्राम का मेडिकल कालेज, हिंगनघाट स्थित उपजिला अस्पताल, इंदिरा गांधी नागरी प्रा़ स्वास्थ्य केंद्र, आर्वी स्थित उपजिला अस्पताल, कारंजा स्थित ग्रामीण अस्पताल, सेलू ग्रामीण अस्पताल, देवली ग्रामीण अस्पताल, वडनेर ग्रामीण अस्पताल, पुलगांव ग्रामीण अस्पताल, भिड़ी ग्रामीण अस्पताल, आष्टी ग्रामीण अस्पताल, पेठ उपकेंद्र अंतोरा, स्वास्थ्य केंद्र जलगांव, स्वास्थ्य केंद्र आंजी, पिपरी(मेघे) उपकेंद्र, नालवाड़ी उपकेंद्र, पवनार उपकेंद्र, महाकाल उपकेंद्र, रोहणा केंद्र, बोरगांव उपकेंद्र, सावंगी उपकेंद्र, उमरी मेघे, दहेगांव, गिरड, अल्लीपुर, तलेगांव, खरांगणा, नंदोरा, गौल, गिरोली, नाचणगांव, विजयगोपाल, हमदापुर, झड़शी, सालई कला, सिंदी रेलवे, खरांगणा, सारवाडी, कन्नमवारग्राम, नंदोरी, मांडगांव, कानगाव, बुरकोनी, पोहणा स्वास्थ्य केंद्र में कोविशील्ड का टीका उपलब्ध कराया गया है़ वहीं हिंगनघाट के टाका ग्राउंड नागरी प्रा़ स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस अस्पताल में को-वैक्सीन का टीका उपलब्ध है़ नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण का लाभ लेने का आह्वान किया गया है.