वर्धा

Published: Jan 18, 2022 02:16 AM IST

Vegetablesबेमौसम बारिश से किसान परेशान, सब्जी उत्पादन घटने से बढ़ा टेंशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

देवली (सं). प्रकृति कहर बरपाती है और किसान परेशान, दुःखी और चिंतित होता रहता है. जब जरूरत नहीं होती, उस वक्त जोरदार बेमौसम वर्षा होती है. वहीं जब जरूरत रहती है, तब वर्षा की एक बूंद भी नहीं बरसती. मौसम की इस बदमिजाजी का नुकसान उठाने वाले किसानों में जिले के अनेक किसानों का भी समावेश है. पिछले सप्ताह से जिले में बेमौसम बरसात तथा बदरीला मौसम रहने से सब्जी उत्पादक किसान परेशान हो गए है. उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ रहा है.

कम दामों में बाजार में बेचने मजबूर

सब्जी उत्पादकों को इस बिगड़ैल मौसम ने इतना मजबूर कर दिया कि उन्हें अपने खेतों में लगी सब्जी पूरी फसल को समय से पहले ही बाहर निकालना पड़ रहा है और कम भाव में बाजार में बेचना पड़ा. समय से पहले बाजार में पहुंची सब्जी को कम दाम में बेचना पड़ रहा है. मकर संक्रांति के बाद मौसम में बदलाव होता है, अब देखना है कि सब्जी उत्पादकों के लिए आने वाले दिन कैसे रहते हैं.